Tuesday 29 July 2014

3rd टेस्ट तीसरा दिन LIVE: ब्रॉड ने दिया तीसरा झटका, विजय आउट

 
साउथम्पटन. रोस बाउल में हो रहे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। क्रीज पर विराट कोहली और अजिंक्य शर्मा मौजूद हैं।
 
ब्रॉड ने अपनी सटीक गेंदबाजी से टीम इंडिया को तीसरा झटका दे दिया है। उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों के स्टार ओपनर मुरली विजय को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। मुरली कुल 35 रन बनाकर आउट हुए।
 
पुजारा सस्ते में आउट 
 
टीम इंडिया का दिन का पहला झटका स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया। क्रीज पर जम चुके चेतेश्वर पुजारा विकेटकीपर बटलर को आसान कैच थमा बैठे। वे 24 रन बनाकर आउट हुए।
 
दूसरे दिन का हाल
 
मैच का दूसरा दिन टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा। मेहमान टीम ने अपना पहला विकेट महज कुल 17 रन के योग पर गंवा दिया। ओपनर शिखर धवन यहां भी फ्लॉप रहे। वे कुल 6 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर एलिस्टर कुक को आसान कैच थमा बैठे।
 
उससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 569 रन के स्कोर पर घोषित की। 
 
गैरी बैलेंस ने 156 रन, इयान बेल ने 167 रन, कप्तान एलिस्टर कुक ने 95 रन और विकेटकीपर जोस बटलर ने 85 रन बनाए। 

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 101 रन के खर्च पर कुल तीन विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को 153 रन लुटाने के बाद एलिस्टर कुक और बटलर के विकेट मिले, वहीं मोहम्मद शमी और पार्टटाइम बॉलर रोहित शर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

No comments:

Post a Comment